Team India defeated Arch rivals Pakistan by 8 wickets in a thrilling match played at Dubai. Bhuvneshwar Kumar took 3 wickets in the match. Also, Spinner Kedar Jadhav took 3 wickets to restrict Pakistan at 163. There came very interesting moments in the match which led Indian team to a triumphic wins. #Asiacup2018, #IndiavsPakistan, #rohitsharma, #teamindia
भारत ने एशिया कप ग्रुप ए मैच में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। पाक की ओर से रखे गए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 164 रन बनाए। भारत की जीत की पहली कहानी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ही लिख दी थी. जब उन्होंने शुरूआती के ओवर में इमाम उल हक़ और फखर जमान को आउट किया. इमाम जहाँ 2 रन बना सके. वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के शतकवीर फखर जमान खाता खोले बिना आउट हो गये. इन दोनों सलामी जोड़ी के आउट होते ही मैच तकरीबन भारत के कब्जे में आ गया.